एक्सीडेंट के बाद स्वस्थ्य होते देख खुश हुयी पंत की गर्लफ्रेंड, शेयर किया खूबसूरत तस्वीरें

pant

आज इस लेख में हम हमारे चहेते खिलाड़ी ऋषभ पंत के बारे में बात करने जा रहे हैं जहां बता दे आज के समय में इनको हर दिग्गज और ज्ञाता लोग पसंद करते हैं जहां वह एक ऐसा बल्लेबाज है जोकि अपने खेलने को अंदाज को किसी भी परिस्थिति में नहीं बदलते हैं.

Who is Isha Negi? Meet Rishabh Pant's girlfriend - India Today

चाहे उनको कोई भी बोले वह अपने तरीके को कभी नहीं बदलते हैं जिसके कड़ी मेहनत के बाद आज वह भारतीय टीम के एक मुख्य खिलाड़ी के रूप में हम सभी को खेलते हुए नजर आते हैं.

Rishabh Pant welcomes his girlfriend Isha back to Instagram

भाग्य केवल बहादुर के साहस का ही साथ देता है जो कि ऋषभ पंत के ऊपर बहुत ही अच्छी तरीके से लागू होता है जहां इन्होंने बहुत बार यह प्रसिद्ध करके दिखाया है जिसके वजह से करोड़ों क्रिकेट फैंस के दिलों में यह राज करते हैं.

I'm better when I'm with you,' Rishabh Pant shares New Year vacations photo  with girlfriend Isha Negi | Cricket - Hindustan Times

खिलाड़ी का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को रुड़की, उत्तराखंड में हुआ. जहां उनके पिता का नाम श्रीमान राजेंद्र पंत और माताजी का नाम श्रीमती सरोज देवी पंथ है और उनकी एक बहन भी है जिनका नाम है साक्षी पंथ है जहां बता दें उनका बचपन से ही क्रिकेटर बनने का लक्ष्य था.

Rishabh Pant Turns 25: Girlfriend Isha Negi's beautiful and loving wish for  PANT | INDToday

बता दे मूल रूप से उत्तराखंड में पैदा हुए शब्द का शुरुआती बचपन और स्कूल की पढ़ाई वहीं पर समाप्त हुई जहां वर्ष 2005 में पूरा परिवार दिल्ली आ गया और इसका फैसला उनके पिता ने उनके अंदर क्रिकेट का भूत देखकर किया.

IPL 2020: Rishabh Pant's girlfriend, Isha Negi celebrates her beloved's  birthday via Instagram

उनके पिता उनके अच्छे प्रशिक्षण के लिए दिल्ली आ गए जहां कुछ समय बाद पिताजी का देहांत हो गया जिसके कारण इनकी माता ने ऋषभ पंत और उनकी बहन साक्षी पंत को संभाला. पिंका पैतृक निवास पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील के पाली नामक गांव में है.

क्या मुझे और KISS कर सकते हो?” ऋषभ पंत की EX गर्लफ्रेंड ने की अजीबोगरीब  डिमांड – Wbseries Media

भले ही इनकी उम्र फिलहाल कम हो परंतु इन्होंने क्रिकेट की दुनिया में अपना सभी फॉर्मेट में हुनर दिखा दिया है. दिल्ली आने के बाद इन लोगों ने अच्छे कोच की तलाश की जहां पर सब कोचो मैं से इन्हें मिस्टर तारक सिन्हा ने प्रशिक्षण करवाया जहां उनके पिता को शुरू से ही ऋषभ पंत के इस हुनर के बारे में पता और पूरा भरोसा था कि आगे जाकर वह अपने इस सपने को पूरा करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top